ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

आप की योजना- आपका सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं से संबंधित 750 आवेदनों में से 300 का हुआ निष्पादन

लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने में सरकार अपना सहयोग दें : लक्ष्मी सुरेन

संगीता पाण्डेय
गुवा । झारखण्ड राज्य मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बढ चढ कर कार्यक्रमों को किया जा रहा है।कुछ बातें उक्त बातें 13 अक्टूबर को गुवा में आयोजित आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम
मे पश्चिम सिंहभूम जिला, चाईबासा
परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड सरकार सीधे ग्रामीणों को समस्याओं को हल करने के लिए प्रशासन से जोडना चाहती है ।सरकार की यह सोच हमेशा से रही है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले। अगर योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त नहीं होगा, तो योजना बनाने का औचित्य क्या। अन्ततः सरकार योजनाएं लेकर ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंच चुकी है। जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अपने तथ्यों को आदिवासी,हो भाषा मे समझाते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने में सरकार अपना सहयोग दें,सभी जरूरतमंद को योजनाओं से आच्छादित करने के लक्ष्य को ले कार्य कर रही है।
गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गुवासाई के मैदान में गुरुवार को आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम विभिन्न 18 योजनाओं का स्टॉल लगाया गया। जिसमें कृषि सहकारिता विभाग, बैंक, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, धान अधिपूर्ती का निबंधन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, पशु पालन विभाग, कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, आपूर्ति राशन विभाग, निबंधन काउंटर, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,अवास, जन्म मृत्यु, पेयजल विभाग, बिजली विभाग, सेवा का अधिकार संबंधी काउंटर, जेएसएलपीएस, 13वें वित्त आयोग, शिक्षा विभाग आदि स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों का निबंधन करा कर समस्याओं का निदान किया गया।
आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन की अध्यक्षता में की गई जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसमे
जिला परिषद अध्यक्ष चाईबासा लक्ष्मी सुरेन की अध्यक्षता मे अंचला अधिकारी सुनील चंद्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो,,नोवामुंड़ी प्रमुख पूनम गिलुवा, जिप सदस्य देवकी कुमारी,गुवासाई मुंडा मंगल पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद, उप प्रमुख ज्योति दास,बैंक ऑफ इंडिया गुवा शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकू ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया । इस कार्यक्रम में पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गांव से ग्रामीणों ने अपना निबंधन करा विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। इस दौरान कूल 750 आवेदनों का निबंधन कराया गया जिसमें से 300 का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। कार्यक्रम के अंत में गरीब एवं असहाय ग्रामीणों के बीच 36 कंबल वितरण किया गया। साथ ही 12 स्कूली बच्चों को पोशाक वितरण किया। साथ ही जेएसएलपीएस की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिज्ञा महिला समूह को एक लाख, शांति मिश्रित महिला समूह को एक लाख, सुधा स्वयं सहायता समूह को 2 लाख, सुकन्या स्वयं सहायता समूह को 2 लाख, सशक्त महिला समूह को 2 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। वही मुद्रा लोन के लिए डेढ़ लाख रुपए का चेक भी वितरित किए गए। साथ ही फूलों झानो योजना को लेकर रोजगार के लिए 4 महिलाओं को 40 हजार रुपए का चेक दिया गया। इस दौरान इस मौके पर जीप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, जिप सदस्य देवकी कुमारी, प्रमुख पूनम गिलुवा, गुवा पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, उद्योग विभाग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जेएसएलपीएस नोवामुंडी के प्रकाश हेस्सा, बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती देवी, पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद, पदमा केसरी, उप प्रमुख गीता दास, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, उप मुखिया रामनाथ समद सहित राशन कार्ड निमार्ण में संलग्न पूजा कुमारी, स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी चिकित्सक डा धमेन्द्र के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के उदयकांत महतो, रंजिता नायक सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button