ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई
मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा किया गया इस योजना का उद्घाटन

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: खूंटपनी प्रखंड पंचायत पुरुनियाँ में आप की योजना,आप की सरकार,आप के द्वार में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दशरथ गागराई विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ होनहागा जिला परिषद यमुना तियू पंचायत मुखिया मुकता बिरुली पंचायत समिति मेनका होनहागा भोया मुखिया दोनो बनसिंग,दोपाई मुखिया धर्मेन्द्र बोदरा रुईडी मुखिया मालती तियू,BDO जागो महतो CO रवि कुमार आनंद CDPO शिला कुमारी,सुशील पूर्ती, दुर्गा चरण पडेया, राहुल गोप पंचायत समिति पाण्डु बोदरा, सम्मानित मनकी मुंडा पहुंचे । अतिथियों  के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों का किया गया। ग्रमीण जनता  सरकार के द्वारा मिल रहे लाभ को लेने के लिए शिविर पर पहुँचे।
				
