FeaturedJamshedpurJharkhand

तुलसी भवन की ओर से 16 सितंबर को श्रेष्ठ हिंदी शिक्षक 2023 का सम्मान श्रीमती विजयलक्ष्मी वेदुला को दिया जाएगा

जमशेदपुर। राष्टभाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा प्रदान किया जानेवाला और पूरे देश में अनूठा पुरस्कार श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक 2023, इस वर्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी वेदुला को प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार में अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ के संग ₹11,000 की राशि भी संलग्न है। उपरोक्त पुरस्कार उन्हें 16 सितम्बर को एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

विजयलक्ष्मी वेदुला मुलतः आन्ध्र प्रदेश की रहने वाली हैं। किन्तु पांच वर्ष की आयु से ही जमशेदपुर में रह रही हैं। आपकी पढ़ाई -लिखाई सब जमशेदपुर में ही हुई है। रांची विश्वविद्यालय से ही आपने स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधी प्राप्त की है। बी.एड भी रांची विश्वविद्यालय से ही किया। जमशेदपुर के प्रसिद्ध हिन्दी माध्यम विद्यालय “सेंट मेरीस हिन्दी उच्च विद्यालय” में आप ने २८ वर्षों तक हिंदी और संस्कृत की शिक्षिका के रुप में अध्यापन किया । अपने अध्यापन काल में आप की प्रसिद्धि एक अच्छे शिक्षिका ही नही बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में एक गुणात्मक परिवर्तन के लिये सतत प्रयत्नशील रहने वाली शिक्षिका के रूप में हैं।
आपकी साहित्यिक अभिरुचि भी है। शौकिया तौर पर लेखन भी करती रही हैं, स्व बच्चन पाठक सलिल के शिष्यत्व में।

Related Articles

Back to top button