FeaturedJamshedpurJharkhand
आपकी यात्रा मंगल हो माताजी लोग : लोहरा
जमशेदपुर। झारखंड सरकार के द्वारा बीपीएल कार्ड धारी के लिए तीर्थ यात्रा का योजना निकल गया था। जिसमें हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ता ने सैकड़ो बीपीएल कार्ड धारिए से मिलकर उनका फॉर्म भर के हमारे जमशेदपुर खेल विभाग के आयुक्त माननीय अविनेश त्रिपाठी सर को ज्ञापन दिए साथ में हम लोग को आश्वासन दिए की आप लोगों के तमाम बीपीएल कार्ड धारी को बहुत जल्दी सरकार द्वारा यात्रा का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में हमारे झारखंड में मुक्ति मोर्चा के युवा नेता प्रहलाद लोहरा कोला मुखी शेखर करंदी विक्रम बिरवा अनुपम सिंह सभी को शामिल हुए।