आनंद मार्ग विजन सेंटर से 10 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का 23 सितंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया जाएगा
गदरा में आनंद मार्ग के विजन सेंटर में 8 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 16 सितंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में हुआ एवं निशुल्क लेंस लगाया गया
आनंद मार्ग विजन सेंटर से 8 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन निशुल्क लेंस लगाया गया
गदरा में आनंद मार्ग के विजन सेंटर में 10 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 23 सितंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में होगा
वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन के लिए विजन सेंटर खोला गया , यह विजन सेंटर प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेगा 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक, स्थान: गदरा आनंद मार्ग आश्रम व आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल (गदरा शिव मंदिर के पास )लगभग 50 लोगों की आंखों की जांच हुई विभिन्न तरह के समस्याओं के साथ उनका निवारण के लिए उचित सलाह दे दी गई सभी भाग लेने वाले लोगों के बीच अपने पसंद से लोगों ने पौधा आनंद मार्ग की ओर से पौधा भी ग्रहण किया, ** जिसमें 10 मोतियाबिंद के रोगी चयनित हुए जिनका ऑपरेशन ,23 सितंबर 2021 को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा एवं लेंस लगाया जाएगा