झारखंड। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से चक्रधरपुर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शांति नगर सिलपोरी में नीलकंठ दिवस मनाया गया इस अवसर पर जमशेदपुर आनंद मार्ग टीम के द्वारा चक्रधरपुर सीलपोरी शांति नगर में
नीलकंठ दिवस के अवसर पर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन पुर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें लगभग 80 लोगों की आंखों की जांच हुई इसमें लगभग 35 रोगी मोतियाबिंद के लिए चयनित हुए जिनका ऑपरेशन 15 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा।
एवं पिछले कैंप में चयनित 10 लोगों का ऑपरेशन आज पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया।
नीलकंठ दिवस के अवसर पर लगभग एक सौ लोगों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया अमरूद, कटहल ,आम ,आंवला, पपीता एवं छोटे पौधे फूल के भी वितरित किए गए
इस कार्यक्रम में कृष्णा चंद्र भूमिज , मंटू प्रधान ,राधेश्याम प्रधान ,लोकनाथ सामत मुंडा, लखन जमुदा , लीव लाल बोदरा, गोमा गोप, पप्पू ,वन सिंह, लाल मोहन दास अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।
12 फरवरी 1973 को आनंद मार्ग के संस्थापक गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी को बिहार के पटना बांकीपुर सेंट्रल जेल में इंदिरा की तानाशाही कांग्रेस सरकार के द्वारा चिकित्सा के नाम पर दवा के रूप में जहर दिया गया था इसका असर पूरे शरीर पर प्रकृति के अनुकूल पड़ा श्री श्री आनंदमूर्ति जी के पूरे शरीर सिकुड़ गई आंखों की रोशनी चली गई सर के बाल उड़ गए सभी दांत झड़ गए उसके बावजूद भी गुरु श्री श्री आनंद मूर्ति जी जीवित रहे 12 फरवरी के दिन आनंद मार्गी पूरे विश्व में नीलकंठ दिवस के रूप में मनाते हैं इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर आनंद मार्ग के संस्थापक के जीवन के विषय में बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने विष का पान कर दुनिया को यह बतला दिया कि दुनिया मे कितनी कड़ी से कड़ी मुसीबत आए उसका का सामना हर नैतिकवान पुरुष को करना होगा ना कि मैदान छोड़कर भाग जाना होगा मुसीबत को उपहार के रूप में स्वीकार करना होगा तभी मनुष्य अपने जीवन में बड़ा से बड़ा कार्य कर सकता है सुख और दुख दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जहां सुख है वहां दुख भी है केवल सुख रहने से ही जीवन का अनुभव कभी नहीं हो सकता दुख का आना भी मनुष्य के जीवन में जरूरी है क्योंकि इससे मनुष्य को तथा आने वाली पीढ़ी को मुसीबत का सामना कैसे किया जाए सीखने का मौका मिलता है।