आनंद मार्ग के रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर। शान्ति राज नरसिंग होम कांड्रा में आनन्द मार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सराईकेला खरसवाँ का 22वाँ रक्तदान शिविर का जिसमें 75 युनिट रक्त संग्रह हुआ ।इस शिविर में बड़ी संख्या में नवयुवकों ने भाग लिया। इस शिविर का शुभारंभ आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्द मूर्ति के प्रकृति पर जिप सदस्य गम्हरिया श्री सुधीर चंद्र महतो ने माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित करके कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प ही नहीं है। इसे सिर्फ मनुष्य के रक्तदान से प्राप्त किया जा सकता है ।यैसे ही शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद आसपास के जरुरतमन्द लोगों के रक्त की कमी को पुरा किया जा सकता है।उन्होंने रक्तदाताओं को पेड़ पौधे देकर सम्मानित किया ,। रक्तदान में अग्रणीय महत्वपूर्ण योगदान देने के कारण बिशेष रूप से रक्तदाताओं को सम्मानित किया । इस मौके पर110 पर औषधि एवं फलदार पौधे का वितरण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ राजीव, धनंजय प्रसाद मोहन मंडल, सपन राणा एवं रिलीफ टीम की ओर से गोपाल बर्मन, गौतम महतो, राहुल रजक, विनोद महतो, यादि का महत्वपुर्ण योगदान रहा।