FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू राय ने लक्ष्मी नगर – हनुमान मंदिर के निकट सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया; विधायक प्रतिनिधि ( विद्युत विभाग) पी विजय राव के देखरेख में संचालित इस अभियान से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमगाने लगा

स्नेहा भट्टाचार्जी
जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के गैर कंपनी इलाकों की कोई भी सड़क और गली अब अंधेरी नहीं रहेगी. इसके लिए विधायक सरयू राय का सार्थक प्रयास धड़ातल पर दिखने लगा है.
इस मौके पर विधायक सरयू राय के विद्युत प्रतिनिधि सह सोलर सट्रीट योजना के प्रभारी पी विजय राव उपस्थित थे । विधायक ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 1563 सोलर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है और उनके प्रतिनिधि विजय राव की देखरेख में इस पुरी योजना को धड़ातल पर उतारने का कार्य तीव्र गति से जारी है। यह सभी लाइटें वैसी सड़कों और गलियों में लगायी जायेंगी, जहां हमेशा अंधेरा रहता है और डीवीसी की लाइन कटने से बार बार बिजली की समस्या होती है। इन सोलर लाइटों को लगाने के लिए विधायक फंड से लगभग 85 लाख रुपये कार्य करनेवाली कंपनी को दिये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो कंपनियों ने इन सोलर लाइटों को लगाने की जिम्मेदारी ली है. कई अन्य कंपनियों ने इस योजना से जुड़ने के लिए संपर्क किया है. उनका प्रयास रहेगा कि 4000 लाइटों को अपने क्षेत्रों में लगवा सकें. उन्होंने बताया कि कार्य करने वाली कंपनियां 5 वर्ष तक इन सोलर लाइटों के अलावा वर्तमान में लगी लाइटों की देखरेख और रखरखाव करेंगी. यह पूरी तरह से ज्रेडा के अधीन होगा और उसी के माध्यम से योजना पूरी की जाएगी. विधायक प्रतिनिधि (विद्युत) पी विजय कुमार ने बताया की लोगों ने विधायक सरयू राय का पुरे जोर-शोर से स्वागत करते हुए, उनके इस काम की बहुत सराहना की एवं लोगो ने कहा कि उनको अब अंधेरे से निजात मिलेगी, लोगों का कहना है! यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहाँ अंधेरा होने से क्षेत्र में दुर्घटना होती रहती थी पर अब रोशनी होने से यह सब नहीं होगा! क्षेत्र में जल्द ही हर गली में रोशनी रहेगी
इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि (विद्युत) पी विजय राव, लक्ष्मी नगर मंडल अध्यक्ष- विनोद राय, नवीन कुमार, अमरेश कुमार उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button