FeaturedJamshedpur

आदित्यपुर में फेनेस्टा ने किया रीटेल मौजूदगी का विस्तार

जमशेदपुर। आदित्यपुर एनआईटी गेट के पास फेनेस्टा इण्डिया का एक्सक्लुज़िव शोरूम खुला हैं। इस शोरूम की ओपनिंग के साथ अपनी रीटेल मौजूदगी के विस्तार की घोषणा फेनेस्टा इण्डिया ने की है। यह शोरूम उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के यूपीवीसी दरवाज़े और खिड़कियां, एलुमिनियम दरवाज़े और खिड़कियां, इंटरनल और डिज़ाइनर दरवाजे़ उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड साकेत जैन ने कहा कि उपभोक्ता-उन्मुख ब्राण्ड होने के नाते, फेनेस्टा उपभोक्ताओं के साथ जुड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने प्रोडक्ट्स के विस्तार और अपने नेटवर्क में शोरूमों की संख्या बढ़ाकर इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। 1200 से अधिक प्रोडक्ट डिज़ाइनों से युक्त हमारी व्यापक रेंज पर्यावरण के अनुकूल, कस्टमाइज़्ड समाधान पेश करती है जो उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा करते हैं, उनके लिविंग स्पेसेज़ को बारिश, धूल, शोेर और प्रदूषण से सुरक्षित रखते हैं। फेनेस्टा के शोरूम में वे विशेषज्ञों से बातचीत कर सभी प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं और अपने लिए सही समाधान चुन सकते हैं।
इस लॉन्च के साथ फेनेस्टा अपने मौजूदा एवं भावी उपभोक्ताओं को इंटरैक्टिव एवं सूचनाप्रद सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगा। फेनेस्टा के शोरूम उपभोक्ताओं की पहुंच बढ़ाने तथा इसे मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button