FeaturedJamshedpurJharkhandSaraikela-kharshawa

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 के लोगों ने रुकवाया नाले का काम,एस्टीमेट के आधार पर नाला निर्माण करने की उठाई मांग

सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 के लोगों ने थाना के पीछे नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे ह्युम पाईप के नाले का निर्माण कार्य रोक दिया है. लोगों नगर निगम से स्टीमेट के आधार पर पक्की नाली बनाए जाने की मांग की है. उधर सूचना पर पहुंचे पूर्व पार्षद वीरेंद्र गुप्ता ने भी नगर निगम से तय एग्रीमेंट के आधार पर नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि एस्टीमेट में पक्के नाले का जिक्र किया गया है. नगर निगम का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से ह्युम पाइप नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि वार्ड 20 का सबसे महत्वपूर्ण नाला होने के कारण इसपर सबसे ज्यादा दबाव रहता है. विगत 4 सालों से नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से स्थल का भौतिक सत्यापन करने की अपील की, ताकि वस्तुस्थिति से अधिकारी अवगत हो सकें. वहीं स्थानीय लोगों ने साफ कर दिया है, कि बगैर एस्टीमेट के आधार पर नाले का निर्माण स्वीकार्य नहीं है.

Related Articles

Back to top button