आदित्यपुर टीचर ट्रेनिंग सेंटर मोड़ के पास हुए बम कांड में दो गिरफ्तार
जमशेदपुर । सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप स्थित एमटीसी मॉल के पीछे हुए बमकांड मामले में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में कुख्यात मोती विशोई और मंतोष महतो शामिल हैं। इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया कि कांड को लेकर उनके नेतृत्व में गठित एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों ने 36 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी चल रही है। एसडीपीओ ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और तकनीकी पड़ताल में उक्त अपराधकर्मियों की संलिप्तता पाई गई। दोनों ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस ने तीन मोबाइल, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर और घटना को अंजाम देते समय अभियुक्तों द्वारा पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। गिरफ्त में आए दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इनके खिलाफ आदित्यपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं और पूर्व में भी दोनों जेल जा चुके हैं
संतोष कुमार मिश्रा (एसडीपीओ)