आत्मनिर्भर व विकसित भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रहा देश- सांसद बिद्युत बरण महतो
वित मंत्री द्वारा पेश अंतरिम बजट में दूरदर्शी सोंच की झलक
जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही मोदी सरकार ने बजट में गांव, गरीब, महिलाएं एवं अन्नदाता (किसान) के साथ-साथ मिडिल क्लास के हितों का ख्याल करते हुए बजट में कई प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान सरकार ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। खासकर मुख्यधारा से कटे हुए लोगों के जीवनस्तर को ऊपर उठाया है। देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आने में मदद की। इसमें आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ने खासा सहयोग किया। पीएम-जनधन खातों के उपयोग से बैंक खातों में 34 लाख करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष हस्तांतरण हुआ। इससे सरकार को 2.7 लाख करोड़ रुपए की बचत हुई। पीएम-स्वनिधि योजना के तहत फेरी वालों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक समृद्धि दी। पीएम-जनमन योजना के जरिए कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के विकास पर जोर दिया गया। पीएम-किसान सम्मान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। पीएम-आवास योजना के तहत 70 प्रतिशत मकान ग्रामीण महिलाओं को दिए गए। सांसद ने कहा कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी में मोदी सरकार ने जिस दृढ़ ईच्छा शक्ति का परिचय दिया। उसकी वैश्विक स्तर पर सराहना हुई। उस दौर में भी विकास के पहिए नहीं थमे। विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए बिजली उत्पादन सौर उर्जा प्रणाली को बढ़ावा दिया। हेल्थ सेक्टर की चर्चा करते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बरदान साबित हुई। इस योजना के दायरे में सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को भी शामिल किया है। जाएगा। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के साथ हर क्षेत्र में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित किए गए। बुनियादी ढांचा के विकास और रोजगार सृजन के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 11.11 करोड़ रुपए किया जा रहा है। जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.4 प्रतिशत होगी। रेल गाड़ियों एवं रेलवे स्टेशन को मॉडल एवं आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर काम हो रहे हैं। जिसका परिणाम सबके सामने है। आगामी वर्षों में 40,000 सामान्य रेल डिब्बों को ‘वंदे भारत’ मानकों के अनुरूप बदले जाने का संकल्प दोहराया गया है। इसी तरह हवाई सेवा में निरंतर सुधार के साथ देश में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी (149 से ज्यादा) पर हुई। वहीं देश की विमानन कंपनियों ने 1,000 से अधिक नए विमानों के लिए ऑर्डर दिए। पर्यटन की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि प्रमुख पर्यटक केन्द्रों का संपूर्ण विकास शुरू करने, उसे वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में कारगर कदम उठाने की निर्णय लिया गया है। आयकर में छुट की सीमा बढ़ाई गई। सांसद ने कहा कि अब सात लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स की देनदारी नहीं होगी। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हुआ। देश की बेटियों को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के लिए लखपति दीदी बनाने का कंसेप्ट आधी आबादी को फायदे पहुंचाएगी। इससे बेटियों को रोजगार मिलेगा तथा वे स्वावलंबी बन सकेंगी। सांसद ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब भारत विश्व गुरु बनेगा तथा उसका डंका पूरे विश्व में बजेगा।