FeaturedJamshedpurJharkhand

आठ स्थानों पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया ध्वजारोहण, दिया तिरंगे को सलामी

जमशेदपुर । देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कुल आठ स्थानों पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने आह्वाहन किया की देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सर्व पंथ सम भाव को आत्मसात् करने की जरूरत है। उन्होंने अमर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। इससे पूर्व सुबह साढ़े सात बजे रहरगोड़ा स्थित श्रीश्री शिव मंदिर में झंडोत्तोलन के बाद गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क, गोलमुरी स्थित जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, केबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मध्य विद्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके अलावे गोलमुरी के बजरंग नगर में वीर भगत सिंह बॉयज क्लब, बारीडीह चौक स्थित ऑटो यूनियन के कार्यक्रम, बागुन नगर के दुर्गा पूजा मैदान सहित गोलमुरी स्थित शौर्य संस्था के कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। इस दौरान विशेष रूप से घनश्याम पाण्डेय, धनेश्वर सिंह, पहाड़ सिंह, उमेश प्रसाद, सुरेंद्र सिंह शिंदे, प्रोबीर चटर्जी राणा, पप्पू उपाध्याय, अशोक तिवारी, परमानंद कौशल, विपिन सिंह, भरत बेहरा, शिवा सिंह, जोगन, राजू, काजू सांडिलय, ए के बरुवा, शुशांतो पांडा, अमरजीत सिंह राजा, तेजेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, नरेंद्र सिंह पिंटू, रंजीत सिंह, ऋषभ सिंह, मोहमद नौशाद,दलबीर सिंह, मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button