आजसू पूर्वी सिंहभूम और चाईबासा को मिला उड़ीसा पंचायत चुनाव की कमान
जमशेदपुर। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर केंद्रीय कमिटी रांची द्वारा उड़ीसा पंचायत चुनाव की कमान पूर्वी सिंहभूम और चाईबासा को,बनाया प्रभारी पुराने लोगो और नए लोगो के साथ युवाओ पर भरोषा जताया है ।
पूर्वी सिंहबुम से मिले दायित्वों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह को रसगोबिंदपुर, बिजताला से मुन्ना सिंह ब्रजेश, बारिपदा जोन 30 से दीपक अग्रवाल, श्याम कृष्ण महतो, कुलियाना जोन 11 से फणीभूषन महतो, श्याम मुर्मू घाटीगाँव से चन्द्रगुप्त सिंह, स्वप्न सिंहदेव, कुसुमी से अप्पू तिवारी, कमलेश दुबे को बनाया गया।
सभी को निर्देश दिया गया है कि यथा शीघ्र अपने अपने पंचायत चुनाव में जाये और अपने अपने पंचायत में प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
आजसू जिला प्रवक्ता रहे अप्पू तिवारी ने कहा मुझे मिले दायित्व से पार्टी ने यह बताने का प्रयास किया है कि संगठन में कार्य करने अथवा परिश्रम करने का परिणाम हमेशा मिलता है और जिस उम्मीद और विश्वास के साथ पार्टी अलाकामन ने मुझे जिम्मेदारी सौपा है उस पर खरा उतरने का सतत प्रयास करूंगा,और पार्टी प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित करूँगा।