FeaturedJamshedpurJharkhand
एन्टी क्राइम चेकिंग तेज़ पुलिस को देख भाग रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा देखे वीडियो

जमशेदपुर;जमशेदपुर जिला में कई जगहों पर एन्टी क्राइम चैकिंग लगाया गया चैकिंग में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी अनिमेष गुप्ता पुलिस जवानों के साथ गश्ती पर निकले थे उसी के दौरान पुलिस की गाड़ी को देख कर बिना हेलमेट,ट्रिपल ड्राइव अड्डेबाजी कर रहे युवक भागने लगे गए जिसको पुलिस जवानों ने युवक को दौड़ा कर पकड़ा।
भागने के क्रम में कुछ युवक को चोट भी आई सभी को गोलमुरी थाना ले जाया गया वही।
गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने खुद इसकी कमान संभाली और लोगो को पकड़ कर गाड़ी और कागज की जांच की एवम लाइसेंस न होने पर ट्रैफिक पुलिस से उस गाड़ी को फाइन करवाया आपको बता दे शहर में बढ़ते छिनतई की घटना को लेकर पूरे शहर में एन्टी क्राइम चैकिंग दौरान अभियान चलाया जा रहा है
जिसमें बिना हेलमेट के हुड़दंग करने वाले युवकों को पुलिस पकड़ कर जांच कर रही है यह अभियान पिछले 4 दिनों से प्रतिदिन पूरे शहर में चलाया जा रहा है आज भी सुबह साकची में एक महिला से पता पूछने के नाम पर दो युवक उनके गले से चैन छीन कर फरार हो गए