FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू पार्टी जिला समिति का हुआ वनभोज,जुटे कई दिग्गज

जमशेदपुर। रविवार को आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा वनभोज का आयोजन हुडको स्थित थीम पार्क (टेल्को) में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन अप्पू तिवारी ने किया वही धन्यवाद देवाशिस चौधरी ने किया ।

वनभोज कार्यक्रम का आगाज करते पूर्व मंत्री सह आजसू के केंद्रीय प्रधान महासचिव श्री रामचंद्र सहिस ने जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के एक वर्ष का सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर शाल से सम्मानित किया गया और उनके नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लडने की घोषणा करते हुए इस तरह का आयोजन कर सभी जिला अध्यक्षों के लिए एक चुनौती के रूप में पेश किया है ताकि आप भी अपने क्षेत्रों में एसे ही अपने जिला के पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारियों संग संवाद स्थापित कर पार्टी हित में लोग को एकजुट और जागरूक करने का कार्य करेंगे। अन्य वक्ताओं में प्रो रविशंकर मौर्या ने कहा की पूरे राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिला समिति मजबूत और सशक्त है।

कन्हैया सिंह ने सभी को अभिवादन करते हुए स्वागत किया और सभी के सहयोग से जिला कमिटी सफलता पूर्वक चल रही है और आगामी दिनों में जिस मजबूती के साथ पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है निश्चित ही आप सभी के सहयोग से इस जिले से एक मंत्री देने का कार्य आजसू पार्टी करेगी और उसका श्रेय आप सभी को जाएगा इसलिए कोई चूक नहीं हो इसकी तैयारी आप सभी अभी से कर लीजिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित
ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी हरेलाल महतो, प्रो रविशंकर मौर्या, नंदू पटेल, रामलाल मुंडा, कन्हैया सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, दीपक अग्रवाल, सचिन महतो, वनबिहारी महतो, फनी महतो, संजय मलाकार, बुल्लू रानी सिंह, कमलेश दुबे, गीतांजलि महतो, संगीता कुमारी, अप्पू तिवारी, ललित सिंह, अशोक मंडल, सोमू भौमिक, प्रकाश विश्वकर्मा, मंजीत यादव, प्रमोद सिंह, राजेश चौधरी, दीपक पांडेय, जुम्मन खान, बबलू करुआं, बिगेन स्वर्णकार, नवीन महतो, निरंजन महतो, अजय सिंह बब्बू, अनिल प्लासनिया, मानिक महतो, ठाकुर दास महतो, विकास कौल, राहुल प्रसाद, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, संभू शरण, मृत्युंजय सिंह, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, मनोज ठाकुर, शैलेश सिन्हा, रानी सिंह, राजब्लभ यादव, धर्मवीर सिंह, हेमंत पाठक,सोनू सिंह, विनय सिंह, देवाशीस चौधरी, अभय सिंह, सावित्री यादव, कंचन देवी, दिलीप केशरी, ललित सिंह, श्रवण सिंह सरदार, जया कुंडू, स्वीटी यादव, लखी राय, रंजन राय, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button