ChaibasaFeatured

आजसू पार्टी के द्वारा 2 अक्टूबर को झारखंड के सभी पंचायतों में एक साथ पंचायत सम्मेलन होगा

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा :आजसू पार्टी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सभी 4404 पंचायतों में एक साथ सम्मेलन करेगी. इसे लेकर आजसू पार्टी ने सभी स्तरों पर तैयारियां तेज कर दी हैं. 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चांडिल प्रखंड के चिलगु मुख्य कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। बैठक चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के अध्यछता मे हुई । बैठक मे ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी देवराज महतो ने आजसू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को आजसू के प्रतीक चिन्ह पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में आजसू पदाधिकारियों ने पंचायत सम्मेलन को सफल बनाने के लिए निर्णय लिया गया।इस अबसर पर देवराज महतो,दिलीप महतो,मुखिया ज्योति लाल महाली,मुखिया घासीराम मानकी, कार्तिक कालिंदी, पुलक सतपती,नंदन कुंज पात्र, राम प्रसाद महतो, प्रेम पददार,बासु प्रामाणिक, दिलीप प्रामाणिक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button