FeaturedJamshedpurJharkhand

आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने की बैठक

गुवा । झामुमो प्रंखड समिति नोवामुंडी में कल्याण मंडप में एक दिवसीय बैठक की गई। बैठक में प्रंखड अध्यक्ष चुमन लाल लागुरी की अध्यक्षता में सामपन हुआ। बैठक में निणर्य लिया गया है कि आगामी 26 जून को कल्याण मंडप नोवामुंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में नोवामुंडी प्रंखड के 18 पंचायत के प्रभारी व सह प्रभारी का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में सदस्यता अभियान का भी नोवामुंडी प्रंखड में शुरू होगा।तथा संगठन को चुनौती के रुप में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा चुनाव चुनौती के साथ लड़ने के लिए तैयारी समितियों का पंचायत का प्रभार नियुक्ति किया गया। साथ ही 26 जून सोमवार तक प्रभारियों को कार्यक्रम सफलता पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में नोवामुंडी प्रभारी सोनाराम देवगम इकबाल अहमद, प्रंखड सचिव मनोज लागुरी,रिमु बहादुर,प्रेम गुप्ता, जितन पुरती,काण्डे बलमुचू,मुकेश चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button