आगामी पंचायत निर्वाचन को लेकर 49-जमशेदपुर पश्चिमी वि.स क्षेत्र के सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ बैठक
जमशेदपुर;पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सुश्री स्मिता नगेसिया की अध्यक्षता में रविन्द्र भवन, साक्ची में एक बैठक की गयी । जिसमें सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को गरुड़ एप के बारे में बताया गया तथा उन्हें निर्देश दिया गया की आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची का शुद्धीकरण एवं छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ना सुनिश्चित करें । गौरतलब है कि पिछले दिनों उप निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें गरुड़ एप का प्रशिक्षण दिया गया था । जिसमें मतदाता सूची अपलोड कर घर घर जाकर मतदाताओं के नाम में हुए त्रुटी में सुधार, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता केन्द्रों का विवरण लिखने आदी के बारे में बताया गया था ।
सभी बीएलओ को कितने आवेदन फॉर्म 6, 7, 8 व 8 ए के प्राप्त हुए हैं, इसकी सुस्पष्ट जानकारी रखने का निर्देश दिया गया । 01.01.2022 की अहर्ता तिथि पूरा करने वाले मिलेनियम मतदाताओं का फॉर्म 6 भरने, फॉर्म 7 के माध्यम से वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अपने निवास स्थान छोड़कर किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में चले गये हैं उनके नाम विलोपित/हटाया जाना हैं । फॉर्म 8 जिनका नाम सुधारा जाना हैं । फॉर्म 8ए के माध्यम से वैसे मतदाता जो अपने निवास स्थान छोड़कर उसी विधानसभा क्षेत्र के किसी दूसरे स्थान पर चले गये हैं अपना पता परिवर्तन करा सकते हैं । उक्त कार्य सभी मतदाता गरूड़ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा अपडेट करा सकते हैं । सभी बीएलओ को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म 7 का आवेदन प्राप्त करने, महिला/पुरूष लिंगानुपात में आवश्यक सुधार करते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया गया ।