FeaturedJamshedpur
आखिर कब मिलेगा झारखण्ड के मसीहा स्व.निर्मल महतो को शहीद का दर्जा : कन्हैया सिंह
जमशेदपुर शनिवार को आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहीद निर्मल महतो जिनके शहादत पर राजनीति करने वाले आखिर कब देंगे शहीद का दर्जा , निर्मल दा के नाम पर सत्ता की मलाई खाने वाले कभी शहीदों को राजकीय सम्मान शहीद का दर्जा दे सरकारी अवकाश देना चाहिए,साथ ही उनकी जीवनी राज्य के सभी प्राथमिकी विधालय के पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए ताकि राज्य के युवाओ को उनके जिबनी खासकर राज्य के प्रति उनके संघर्षो उनके सपनों को उनके सोच को जन जन तक पहुचे और झारखण्ड की जनता उनके विचारों से अवगत हो और उन्हें दिल से सम्मान दे तभी उनकी सच्ची श्रधांजलि सार्थक होगी ।