FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एक करोड़ 82 लाख की लागत से बनेगी जलापूर्ति योजना का फिल्टर प्लांट: सुबोध झा

जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य एक करोड़ 82 लाख से 1 सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।१७ मई बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से बरसों से हो रहे गंदे पानी की सप्लाई को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा के नेतृत्व में 2005 से क्रमबद्ध आंदोलन के बाद बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पाइप बिछाने का कार्य का शुभारंभ हुआ और फिल्टर पानी विभाग द्वारा उपलब्ध किया गया। पंचायत चुनाव के बाद इस योजना को पंचायत के द्वारा चलाया जा रहा था। दो मुखिया दो पंचायत एवं दो विभाग के चक्कर में फिल्टर प्लांट ध्वस्त हो गया और बागबेड़ा कॉलोनी की जनता को टाटा स्टील के द्वारा दिए जा रहे हैं वेस्टेज पानी को ही जनता को सप्लाई कर दी गई। पंचायत और विभाग के द्वारा जनता के द्वारा दिए गए लाखों रुपए का गमन भी कर लिया गया और गंदा पानी की सफाई पंचायत द्वारा करते रहा गया। पंचायत द्वारा जनता से लिए गए पैसे का भी कोई हिसाब किताब नहीं दिया गया। बागबेड़ा के 1140 घरों की जनता स्वच्छ पेयजल के लिए तड़पती रही और बागबेड़ा में 1 सौ से अधिक घर पांच नंबर रोड तीन नंबर रोड और 2 नंबर रोड में 2013 से एक बूंद पानी भी पाइप लाइन से प्राप्त नहीं हुआ । कई लोगों को अवैध कनेक्शन भी दिए गए जिनके घर कनेक्शन दिया गया उनको पंचायत के द्वारा रसीद भी उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रत्येक महीना पंचायत के द्वारा ₹100 करके प्रत्येक घरों से पानी का चार्ज लिया जाता था। उसका भी रसीद जनता को नहीं दिया। सूचना के अधिकार के तहत बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की जनता ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पेयजल से संबंधित सारे डाक्यूमेंट्स सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए। विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्पष्ट रूप से लिखित में दिया गया पंचायत के मुखिया से जवाब मांगा गया है ।जवाब उपलब्ध होते ही आप सभी को सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। परंतु आज तक मुखिया द्वारा विभाग द्वारा कोई सूचना सही रूप से उपलब्ध नहीं कराई गई। सूचना के अधिकार के तहत कई लोगों ने विभाग से सूचना क्रमबद्ध मांगे जिसमें प्रमुख नाम है इस प्रकार है। विनय सिंह , अजय ओझा , मनोज सिंह , संजीत कुमार , सुबोध झा ,सनी कुमार , संजय सिंह, रंजीत मिश्रा , जितेंद्र पांडे आपको सारे पेपर और जवाब और पैसे का हिसाब किताब उपलब्ध करा दिया जाएगा। राज्य सूचना आयोग यतक सूचना उपलब्ध नहीं कराए जाने, 21 लाख 63 हजार रुपया फिल्टर प्लांट के मरम्मत के लिए आए उस पैसे का बंदरबांट हो जाने मोटर जलने के नाम पर लाखों रुपए का गबन करने एवं सैकड़ों उदाहरण के साथ झारखंड हाई कोर्ट में मुकदमा जनहित याचिका दायर की गई थी। सुबोध झा के अगुवाई में पुण 21 मार्च 2022 को जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा के पहले बड़े पैमाने पर जन आंदोलन किया गया था। और गंदे पानी पिलाए जाने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी, हाईकोर्ट के माननीय जज श्री संजय कुमार मिश्रा जी के हाई कोर्ट ब्रांच ने 30 दिनों के अंदर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में स्वच्छ पेयजल कैसे पहुंचेगा को लेकर आदेश उपायुक्त महोदय के नाम न्यायालय ने दिया है। माननीय उपायुक्त महोदय जी को आदेशा की प्रति उपलब्ध करा दी गई है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री जेएस होरो ने सुबोध झा एवं प्रतिनिधि को बताया की नवनिर्माण फिल्टर प्लांट के लिए झारखंड सरकार के द्वारा एक करोड़ 82 लाख रुपया विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री जेएस होरो से आंदोलनकारी सुबोध झा की बातचीत मैं होरो जी ने बताया। की विभाग के द्वारा एक करोड़ 82 लाख रुपए लगभग का टेंडर किया गया है। कांट्रेक्टर को ड्राइंग के काम 1 सप्ताह के अंदर पूरा करते ही।प्रोजेक्ट आर्डर उन्हें दे दिया गया है। स्वच्छ पेयजल पिलाने के लिए आदित्यपुर मोड़ वोल्टास बिल्डिंग के सामने टाटा स्टील के द्वारा दिए जा रहे वेस्टेज पानी को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के द्वारा फिल्टर कर उपलब्ध कराने के लिए। फिल्टर प्लांट का निर्माण का कार्य 1 सप्ताह में शुरू कर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। और बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 3 रोड नंबर 5 में लगभग 80 घरों में पानी नहीं प्राप्त हो रहे हैं । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई सत्य प्रकाश पांडे जी जाएंगे ,स्विच बॉल आदि निरीक्षण कर समस्या का समाधान भी यथाशीघ्र कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button