FeaturedJamshedpurJharkhand

आई. एम. ए. ऑफिस में हुआ मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव

सेन्हा भाटाचार्य जमशेदपुर;मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव आयोजित किया गया है आज जिनमें अलग-अलग पदों के बीच में चुनाव लड़ा जा रहा है जैसे कि प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, ज्वाइंट सेक्रेट्री, हनी सेक्रेटरी, ट्रेजरी, ऑडिटर, एग्जीक्यूटिव मेंबर (फीमेल), एग्जीक्यूटिव मेंबर (मेल) | डॉक्टरों का कहना है कि यह चुनाव हर साल किया जाता है ताकि नए लोगों को भी मौका मिले बदलाव लाने का और पुराने लोगों को भी मौका मिले डिसीजन लेने का और सही चीज करने का| अध्यक्षों ने इनको समय का मूल्य दिया हुआ है जो कि यह वही समय के अनुसार सारे काम कर रहे हैं 9:00 से 5:00 तक चुनाव का समय दिया गया है और 5:00 से 8:00 तक काउंटिंग कर रिजल्ट अनाउंस करने का समय दिया गया है|

Related Articles

Back to top button