FeaturedJamshedpurSports

चाकुलिया द्वितीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में एलेवन पाईपर ने झारखंड टाइगर की टीम को हराया

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. चाकुलिया केएनजे विद्यालय में मैदान परिसर में द्वितीय वर्ष चाकुलिया प्रिमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उपाध्यक्ष सुमित लोधा, पार्षद देवानंद सिंह ने किया. प्रतियोगिता का संचालन सायमंस कुमार ने किया. सभी ने मैच खेलने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बल्लेबाजी भी किया. रविवार को फाइनल मैच झारखंड टाइगर और एलेलव पाइपर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 पाइपर्स की टीम ने 10 विकेट खोकर 99 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड टाइगर की टीम ने सीमित ओवरों में 8 विकेट खोकर 95 रन ही बना पायी थी. 11 पाइपर्स की टीम ने 4 रनों से मैच जीत लिया. 11 पाइपर्स की ओर से सर्वाधिक रन राजू मुर्मू ने 30 रन बनाया. प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को समारोह में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी वरुण यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुमित लोधा ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 15000 रूपया दिया. वहीं उप विजेता टीम को 10,000 नगद और टॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. समारोह में मैन ऑफ द मैच श्रीमंत राज, मैन ऑफ द सीरीज बुंबा सतपति, बेस्ट बल्लेबाज विमल महाकुड़,बेस्ट बॉलर सीमंत राज को भी पुरस्कृत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरूण यादव ने कहा कि प्रतियोगिता से खिलाड़ीयों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. युवा खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा के दम पर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करें।कहा कि खिलाड़ी एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी.

Related Articles

Back to top button