FeaturedJamshedpurJharkhand
आईएमए के आह्वान पर शनिवार को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा बंद
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया;आईएमए के आह्वान पर शनिवार को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा बंद रही. सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू थी. इलाज के लिये चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ग्रामीण इलाके से काफी मरीज आए लेकिन उन्हें लौटना पड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ओपीडी सेवा बंद रही. अस्पतालों में सन्नाटा पसरा रहा. चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से लगभग 70 मरीज अस्पताल आए और इलाज के बगैर वापस चले गए. इस दौरान इमरजेंसी सेवा में डॉ. नरेश बास्के ने एक मरीज का इलाज किया.