आंध्र भक्त राम मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सवम का दसवां दिन ,भक्तों को दर्शन देने चंद्रप्रभा वाहन पर विराजमान होकर सोनारी राम मंदिर पहुंचे भगवान बालाजी , बालाजी का साक्षात दर्शन पाकर महिलाओं की आंखें छलक आई
जमशेदपुर ।आंध्र भक्त श्री राम मंदिर जमशेदपुर में चल रहे 54 में ब्रह्मोत्सवम के दसवें दिन आज सुबह पंडित कोंडामचारुलु पंडित शेषाद्रि पंडित केशवाचारुलुके द्वारा नित्यकटला पूजा किया गया इसके ऊपरांत भगवान बालाजी को पालकी में मंदिर परिसर में घुमाया गया , इसके बाद दूध दही मधु घी फलों के रस केसर युक्त जल से भगवान बालाजी का अभिषेकम किया गया। इसके बाद शाम 7 बजे चन्द्र प्रभा के वाहन पर विराजमान होकर भगवान बालाजी भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकल बिस्टुपुर होते हुए श्री सोनारी राम मंदिर पहुंचे जहां जोरदार आतिशबाजी एवं गोविंदा गोविंदा के नारों के साथ भक्तों ने भव्य स्वागत किया और भगवान बालाजी को पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई, भक्त सोनारी में भगवान बालाजी का दर्शन प्राप्त कर अभिभूत हुए सोनारी से वापस कदमा होते हुए चंद्र प्रभा वाहन को राम मंदिर लाया गया जहाँ अभिषेक कर पूजा अर्चना किया गया एवं सैकड़ों भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया