FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अस्पताल प्रबंधन चाईबासा की पीपी मोड की निविदा रद्द किया जाए : मोतीलाल गौंड

चाईबासा/राजनगर । सरायकेला – खरसावां के सांसद प्रतिनिधि सह राजनगर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गोंड ने कहा की अस्पताल प्रबंधन चाईबासा द्वारा जो पीपी मोड में निविदा निकाला गया है। उस निविदा में काफी अनिमितता है। इस निविदा के लागू होने से मरीजों की निशुल्क सेवा खत्म हो जाएगा सभी को पैसा देकर इलाज कराना होगा। सदर अस्पताल द्वारा इच्छा की अभिव्यक्ति अंतर्गत आईसीयू, पीआईसीयू एवं डायलिसिस का संचालन हेतु निकल गई निविदा में कई अनियमितता है। कांग्रेस नेता मोतीलाल गौड़ ने यह भी कहा की टेंडर में कहीं जिक्र नहीं है कि जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं है उसका इलाज आईसीयू, पीआईसीयू एवं डायलिसिस कैसे होगा। इस निविदा पास होने से गरीबों को मिली निशुल्क व्यवस्था, सुविधा बंद हो जाएगी। उन्होंने अपील की है कि राज्य सरकार से सरकारी अस्पताल में मिली निशुल्क सुविधा गरीबों को हमेशा निशुल्क मिले। और इस निविदा को तत्काल रद्द किया जाए।

Related Articles

Back to top button