असंख्य बलिदानों के बाद मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी : कांग्रेस
चाईबासा: प०सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प० सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन, चाईबासा में ध्वजारोहण कर चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने का कांग्रेसजनों से आह्वान किया। कांग्रेस भवन में सोमवार को कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर रायचौधरी ने ध्वजारोहण किया और कहा कि विविधता हमारी देश की विशेषता है और डॉ.अंबेडकर ने जो संविधान बनाया वह दुनिया में मिसाल है । भारत की संस्कृति जोड़ने की, भाईचारे की संस्कृति है और इसी के कारण पूरा देश एक झंडे के नीचे खड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की संस्कृति भी जोड़ने की संस्कृति है, यही भारत की संस्कृति है। कांग्रेस जन संकल्प लें कि जो भी चुनौती सामने आएगी उसका हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे। कांग्रेस का इतिहास है कुर्बानी देने का और कांग्रेस आज भी तैयार है किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए।
आज जो चुनौती देश के सामने आई है, हम सब मिलकर संकल्प लेते है कि इस चुनौती का मिल जुलकर मजबूती से मुकाबला करेंगे। देश का हर क्षेत्र, हर भाषा और हर नागरिक एक झंडे के नीचे रहे यही हमारा संकल्प है।
असंख्य बलिदानों के बाद मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है ।
मौके पर देवेन्द्र नाथ चाम्पिया, रंजन बोयपाई, नीतिमा बारी बोदरा, जंग बहादुर, संजय रवि, राज कुमार रजक, कृष्णा सोय, अशरफुल होदा, ललित कुमार कर्ण, हसलुद्दीन खान, मनोज निषाद, चंद्रशेखर दास, मो.असलम, त्रिशानु राय, प्रितम बांकिरा, अनूप कर्ण, राजेश शांडिल, सुनित शर्मा, जितेन्द्र नाथ ओझा, लक्ष्मण हासदा, विवेक विशाल प्रधान, संदीप सन्नी देवगम, विकास वर्मा, विशाल कुमार शर्मा, पूनम हेम्ब्रम, सरस्वती दास, मिली बिरुवा, निमचंद राम, शरण कुमार पान, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, प्रशांत गुप्त, बसंती देवगम, लक्ष्मी सिंकु, पूजा कुमारी गुप्ता, नूतन ज्योति सिंकु , जया सिंकु ,नूतन बिरुवा , ब्यूटी बानरा, मुकेश कुमार , राहुल लाल दास , राकेश कुमार सिंह, दिकु सावैयां, विश्वनाथ तामसोय , सनातन बिरुवा , मोहन सिंह हेम्ब्रम, ईस्माईल सिंह दास, डॉ. क्रांति प्रकाश , हरीश चन्द्र बोदरा, अविनाश कोड़ाह, राजेन्द्र कच्छप, सोमाय सुंडी, सिकुर गोप, कैरा बिरुवा, गोपाल बोदरा, रामजी शर्मा, नारायण निषाद, विजय सिंह तुबिद, बुद्धदेव सुंडी, नंदगोपाल दास, रवि कच्छप, बिरसा कुंटिया , फकिर चंद, दीपक सोनकर, मथुरा चाम्पिया, आलोक बिरुली , अब्दुल खालिक , सुभाष राम तुरी, हरिचरण सोय, प्रदीप बिरुली, मो०एकलाख, सतीश सिरका, सावन बानरा, सनातन सावैयां, सुशील कुमार दास, अनुप कुमार सिन्हा, राजु कारवा, निखिल होनहागा, संदीप तापेए आदि उपस्थित थे।