FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रवि बने रवि शंकर का सहारा, दिया व्हीलचेयर

जमशेदपुर:15 वर्षों से शारीरिक रूप से विकलांग रवि शंकर की आर्थिक हालत कुछ ऐसी थी कि वह बेसहारा था.वह अपने लिए एक व्हीलचेयर तक नहीं खरीद पा रहा था.भयानक बीमारी से जूझ रहे रवि शंकर का ना तो हाथ ढंग से कम कर पाता है और ना ही दोनों पैर,जिस वजह से वो दो कदम तक चल पाने में भी सक्षम नहीं है.गोलमुरी निवासी रविशंकर ने कई जगह अपना इलाज कराया लेकिन इस बीमारी से उन्हें निजात नहीं मिल पाई.ऐसे में उनके लिए व्हीलचेयर ही एकमात्र सहारा था जिसे पाने के लिए उन्होंने काफी लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी लेकिन कहीं बात नहीं बन पा रही थी.
जब इस बात की सूचना समाजसेवी रवि जायसवाल को मिली तो उन्होंने रवि शंकर के दर्द को समझा और तुरंत ही उनके लिए व्हीलचेय fewर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर डाली.व्हीलचेयर पाकर रविशंकर के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी.फिर तो रविशंकर ने कहा कि रवि भैय्या मेरे जीवन में एक नई रोशनी लेकर आए हैं और यह व्हीलचेयर ही आज से मेरे हाथ और पैर है.
मौके पर रवि जायसवाल ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि रविशंकर पिछले 15 वर्षों से काफी कष्ट में है.ऐसे में मेरा यह छोटा सा प्रयास उनके जीवन में अगर थोड़ी सी भी खुशियां लेकर आए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा.

Related Articles

Back to top button