अल-कबीर पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने किया आदित्यपुर अॉटोक्लस्टर का शैक्षणिक भ्रमण
जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक, कपाली, मानगो, जमशेदपुर के यांत्रिकी विभाग के 45 विद्यार्थियों के समूह ने बुधवार को आदित्यपुर अॉटोक्लस्टर का एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। त्रि-वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के अनुरूप औद्योगिक वातावरण एवं उद्योग में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों तथा मशीनों की जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से यह शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने यांत्रिकी विभाग के सहयोग से किया। अॉटोक्लस्टर के ट्रेनिंग व आई. टी.हेड मन्नू कुमार, बिज़नेस डेवेलपमेंट मैनेजर सह सॉफ्ट स्किल ट्रेनर राजन कुमार डे एवं टूल रूम इंचार्ज हरमीत सिंह के साथ ही अॉटोक्लस्टर के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाया। अल-कबीर पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अॉफिसर मकसूद आलम एवं यांत्रिकी विभाग के लेबोरेट्री हेड श्री अब्दुल ताहिर खान, श्री सरफ़राज़ अहमद (व्याख्याता, यांत्रिकी विभाग) ने अपने संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट प्रदान किया। अॉटोक्लस्टर के प्रांगण में नीम का पौधा लगाया।