FeaturedJamshedpurJharkhand

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हार्जी हिदायतुल्लाह खान के घर पर गौसुल वरा कॉन्फें स का आयोजन

जमशेदपुर । ग्थारवींह शरीफ के अवसर पर बज्मे. ए.गौसिया (गौसुल वरा कॉन्फे स) का आयोजन दिनांक 9 नवम्वर 2023 गुरूवार को झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब हाजी हिदायतुल्लाह खान के आवास एच. के. टॉवरस गौरी शंकर रोड़ जुगसलाई, जमशेदपुर पर आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाद-ए-नमाज जुहर लंगर और रात्री 9:30 से औलमा-ए-कराम की तकरीर करेगें। व शौरा-ए-कराम नात व मनकबत पढेंगे । तकरिर के लिए मशहुर व मारूफ मोकरीर हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलयावी साहब, पूवे संसाद व सदर मरकजी इदारेशरिया पटना विहार, व हजरत अल्लामा व मूफती सलाहुद्दीन निजामी साहब व मशहुर व मारूफ सारे इसलाम बुलबूले बागो मदीना हजरत मौलाना शहबाज रजा साहब जो कलकता से तशरीफ ला रहे हैं, और इसके एलावा हजरत काजी व कारी मुशताक अहमद साहब इमाम कादरी मसजीद व शयर-ए-अहले सुन्नत हजरत मौलाना अबरा कैसर फैजी औरंगाबादी साहब, मौलाना कारी इसहाक अंजूम साहब, दीगर कलीम कैसर मौलाना कारी साहब औलमा-ए-कराम व शौरा-ए-कराम तशरीफ ला रहे हैं। कार्यकम में शहर व राज्य के सभी धर्म के गणमान्य यक्ति शिरकत (भाग) ले रहें हैं। गौसुल वरा कॉन्फेंस देर रात तक चले गी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker