FeaturedJamshedpurJharkhand

अरका जैन यूनिवर्सिटी: ऑप्टोमेट्री विभाग ने मनाया वैश्विक हाथ धुलाई दिवस।

जमशेदपुर।अरका जैन यूनिवर्सिटी के ऑप्टोमेट्री विभाग ने वैश्विक हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया।
“ग्लोबल हैंडवाशिंग डे” एक वार्षिक वैश्विक दिवस है जो बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के प्रभावी और किफायती तरीके के रूप में साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए समर्पित है। यह आमतौर पर हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिससे संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अच्छी हाथ स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा मिलता है।
विश्वविद्यालय के ऑप्टोमेट्री विभाग के विद्यार्थियों ने नजदीकी मुसरी कुदर ग्राम स्थित प्राथमिक सरकारी स्कूल के बच्चो को हाथ साफ करना एवं रोजाना साफ सफाई में विशेष ध्यान रखने के बारे में बताया।
मौके पर ऑप्टोमेट्री संकाय के प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो सरबोजीत गोस्वामी, प्रो परना धारा , प्रो श्रेया चक्रवर्ती , प्रो चंचल कुमारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button