FeaturedJamshedpurJharkhand

अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से इंटर में 18 छात्र फेल:झारखंड छात्र मोर्चा

झारखंड अकादमी कॉउन्सिल राँची का इंटर के रिजल्ट आने के बाद पता चला कि अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की लापरवाही के कारण इंटर के 18 छात्रों का प्रैक्टिकल का num नही भेजा गया है कारण ये सारे छात्र फैल हो गए है इसकी जानकारी जब छात्रों ने झारखण्ड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव को दी तो इस विषय को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कॉलेज परिषर में पहुचकर उन सभी छात्रों को लेकर प्रचार्य के पास गए जब उनसे पूछा गया कि ये छात्र फैल कैसे के हुए है जब कि एग्जाम हुआ ही नही था तब इस पर प्रचार्य ने कहा था कि झारखंड अकादमी कॉउन्सिल के द्वारा हमसे उन 18 छात्रों का मार्क्स नही मंगा गया इस लिए ये फैल हो गए l जब कि उसे पहले झारखंड अकादमी कॉउन्सिल के सचिव से दूरभाष के माध्यम से बात हुई थी कि जिन जिन छात्र एवं छात्राओ का मार्क्स भेजा गया है उनका परिणाम भेज दिया गया है और जिनका कॉलेज ने नही भेजा है उनका परिणाम नही आया है सारी गलती कॉलेज का है यह कह कर उन्होंने फ़ोन रख दिया l झारखण्ड छात्र मोर्चा ने 48 छंटे का समय दिया है अगर उन सभी छात्रों को नया नही मिलता है तो कॉलेज परिषर में उग्र आन्दोलन होगा और इसकी जवाब देहि प्राचार्य की होगी l इस मौके पर कोल्हान सचिव पप्पू यादव , बिपिन शुक्ला राहुल कुमार, अमित सिंह , एवं सैकड़ो छात्र मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker