FeaturedJamshedpur

अप्पू को माफ कर दर्ज मुकदमा वापस लें झामुमो

कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;योगी यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह ने बयान जारी कर कहा की भोजपुरी, मगही, मैथिल, अंगिका झारखण्ड के सर्वाधिक लोगों द्वारा बोले जाने वाली भाषा है निश्चित रूप से ही ऐ हमारी मातृभाषा भी है इसके विरोध मे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गये नकारात्मक बयान के प्रतिक्रिया मे आजसू नेता अप्पू तिवारी द्वारा दिया गया बयान निश्चित तौर अमर्यादित था,पर द्वेष भावना से प्रेरित नहीं था, इस घटना के बाद वो सार्वजनिक रूप से जब माफ़ी भी माँग चुके है तो पिछली पुरानी घटनाओ से सीख लेते हुए हम यह माँग करते है की राज्य के सत्ता मे बैठी दल इसे ज्यादा तूल ना देतें हुए अप्पू तिवारी को माफ करे एवं दर्ज मुकदमे को अविलम्ब वापस लेकर अपने बड़े दिल होने का परिचय दे.

Related Articles

Back to top button