अपर श्रमायुक्त कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए मैसेज टाटा स्टील और मेसर्स लक्ष्मी टिंबर के प्रतिनिधि
जमशेदपुर। अपर श्रमायुक्त कार्यालय जमशेदपुर में सहायक श्रमायुक्त सह श्रमाधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह के द्रारा कि गयी थी। शिकायत पर जाॅच पड़ताल हेतू प्रबऺधक पक्ष मेसर्स टाटा स्टील का सऺवैदक मैसर्स लक्ष्मी टिंबर एंड ट्रेडर्स एवं उनके द्वारा नियुक्त गैरकानूनी सब कॉन्टैक्टर बरसों से काम चल रहा है जो उपस्थित नहीं हुए और ना ही उनके संवेदक उपस्थित हुए मजदूर के पक्ष में मजदूर प्रतिनिधि झारखंड श्रमिक संघ संबंध झामुमो का शैलेंद्र मेथी केंद्र महासचिव, झामुमो नेता अजय रजक, प्रीतम हेम्ब्रम, मोहम्मद समझ, गुरमीत सिंह गिल, सूर्य नारायण यादव, सोनू बागची, समझौता वार्ता में उपस्थित होकर क्या निष्पादन करवाने का प्रयास किया गया परंतु प्रमुख नियोजक मैसर्स टाटा स्टील कंपनी लिमिटेड का कोई प्रतिनिधि एवं उसका द्वारा नियुक्त संवेदकों ने भी वार्ता में उपस्थित होकर निष्पादन करने का कोई प्रयास नहीं किया जो असंगठित श्रमिकों का शोषण करने का एक षड्यंत्र है एवं श्रमिकों का न्यायिक देय सभी हक अधिकारों का नजरअंदाज किया गया जो एक दुखद घटनाक्रम है। बैठक में अध्यक्षता करते हुए सहायक श्रम आयुक्त सह फ्रॉम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह महोदय ने श्रमिक प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आगामी तिथि निर्धारित कर प्रमुख नियोजक एवं संवेदक का प्रतिनिधियों को बुलाकर तिथि निर्धारित किया जाएगा एवं उचित कानूनी कार्रवाई होगा।