FeaturedJamshedpur

अपरेंटिस रिजल्ट से असन्तुष्ट छात्रो ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन कहा फिर से परीक्षा ली जाए

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;टाटा स्टील कंपनी मैनेजमेंट के द्वारा कई वर्षों से अपरेंटिस की परीक्षा ली जा रही है। इसमें कई सारे अभ्यार्थी अपना भविष्य सुनिश्चित करते हैं परंतु इस वर्ष कंपनी मैनेजमेंट के द्वारा अपरेंटिस की परीक्षा ऑनलाइन ली गई जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया। कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम से कई सारे छात्र छात्राएं नाखुश है। वह कंपनी मैनेजमेंट के द्वारा जारी किए गए परिणाम पर आपत्ति जता रहे हैं ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि टाटा कंपनी के टिस्को अप्रेंटिस परीक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इसी बीच एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन पांडे ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि अप्रेंटिस परीक्षा के ऊपर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बच्चे इस परिणाम से नाखुश है पर दुर्भाग्य की बात है कि इन्हें इनका मार्क्स भी दिखाया नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा ऑनलाइन एग्जाम में कुछ त्रुटियां हुई है इसलिए हम चाहते हैं कि मैनेजमेंट इस बात को समझे और यह एग्जाम को कैंसिल करवाएं तथा पुनः से इस एग्जाम को करवाया जाए जिस के संबंध वे आज उपायुक्त से मिलने आए हैं।

Related Articles

Back to top button