FeaturedUttar pradesh
		
	
	
महिला ने फांसी लगाकर दी जान


प्रयागराज: लालापुर थाना क्षेत्र के भमोर में रहने वाली 28 वर्षीय सुमित्रा ने फांसी लगाकर दी जान। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप। थाने में दी जा रही तहरीर। बताया जा रहा है कि महिला की 6 साल पहले हुई थी शादी। दहेज के लिए ससुराल वाले कर रहे थे परेशान।
				




