FeaturedJamshedpurJharkhand

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कार्य स्थल से अनुपस्थित 4 डॉक्टर को शो-कॉज के दिए निर्देश

ओपीडी, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग एवं मरीजों के वार्ड का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का किया अवलोलन, मरीजों से बातचीत कर दी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी


जमशेदपुर। धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा सदर अस्पताल, जमशेदपुर का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सीय सुविधाओं एवं संसाधनों का अवलोकन किया । ओपीडी, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों से भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली । ओपीडी के निरीक्षण में चार डॉक्टर अनुपस्थित पाये गए जिनमें ईएनटी की डॉ प्रीति पांडेय, स्कीन की डॉ निकिता गुप्ता, ग्यानोकोलॉजी की डॉ गीताली घोष और डेंटल के डॉ विमलेश कुमार हैं, चारों चिकित्सकों को कार्यस्थल से बिना पूर्वानुमति अनुपस्थित रहने पर सिविल सर्जन को शो-कॉज का निदेश दिया गया । साथ ही चिकित्सकों का रोस्टर उनके कक्ष में तथा कक्ष के बाहर भी चिपकाने हेतु निदेशित किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा सभी वार्ड, शौचालय आदि में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, पेयजल की उचित व्यवस्था, रजिस्टर अपडेट रखने का निदेश दिया गया । वार्ड निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, नियमित अंतराल पर बेडसीट बदलना, डॉक्टर की विजिट के संबंध में पूछताछ की। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा बेहतर किए जाने के उद्देश्य से अस्पताल का निरीक्षण आगे भी किया जाएगा ताकि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कैसे हो इसे सुनिश्चित कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button