FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
अनीश वर्मा की पुण्यतिथि पर 165 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने शुक्रवार को  स्वर्गीय अनीश वर्मा के पुण्यतिथि पर अर्जुन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में शामिल हुए।शिविर में 165 यूनिट रक्तदातों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने स्व अनिष वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं क्लब के सभी सदस्यों को सराहनीय प्रयास के लिए उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप में मनोज सिंह, विजय सिंह, किशोर यादव,जितेंद्र यादव,हरीश कुमार,अर्जुन स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य,विकी यादव,सोनू यादव,राम यादव, गोलू यादव,आकाश कुमार, मनीष कुमार, टिल्लू कुमार,दीपू,बंटी शाह, राज वर्मा,अमन कुमार, जय यादव,सोनू कुमार,राहुल कसेरा,अंकित कुमार,रोहित कुमार,राजा कुमार,पंकज सिन्हा, भोलू,रजनीश कसेरा,पप्पू कसेरा उपस्थित थे।
 
				
