FeaturedJamshedpurJharkhand

अधिसूचित क्षेत्र समिति के तहत बर्मामाइंस में कुष्ठ आश्रम के लिए निर्माण आवास का नहीं हुआ नक्शा पारित

जमशेदपुर. अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में कुष्ठ आश्रम के लिए आवास एवं घर बनाने हेतु आवंटित भूमि के अंश पर लॉकडाउन के दौरान फायदा उठाते हुए कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इनॉभेसन, विनोबा कुष्ट आश्रम के निकट, स्टेशन रोड, बर्मामाइन्स निर्माण किया गया। उक्त भवन का ना तो टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और ना ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा नक्शा पारित किए अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करके स्कूल परिसर और भवन का निर्माण कर लिया गया प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर भवन से संबंधित जमीन का कागजात कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया परंतु 2 बार नोटिस के उपरांत भी स्कूल बनाने वाले भवन निर्माता के द्वारा अपना जमीन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इनॉभेसन, विनोबा कुष्ट आश्रम के निकट, स्टेशन रोड, बर्मामाइन्स उड़नदस्ता दल के द्वारा सील किया गया वहीं दूसरी ओर सोनारी स्थित 330, वेस्ट ले ऑउट, सोनारी नीलम कटारिया 499, वेस्ट ले आउट, सोनारी उज्वल सिंह एवं अश्वनी श्रीवास्तव 353, वेस्ट ले आउट, सोनारी रंजन चक्रबर्ती ई/462, ए ब्लॉक, सोनारी पराग भट्टाचार्य भवनों को नक्शा विचलन करते हुए भवन निर्माण किए जा रहे हैं भवनों को सील किया गया उक्त करवाई में प्रभारी कर दरोगा एमकेएल दास क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत विनोद तिवारी कृष्णा राम गणेश राम दिलीप बारिक एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button