अधिवक्ता चिन्मया कांति सरकार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में पंचतत्व में विलीन
जमशेदपुर। जिला बाढ़ एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता चिन्मया कांति सरकार सोने का पानी घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। इससे पहले बुधवार की सुबह 9:00 बजे जमशेदपुर जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता और हम लोगों के अभिभावक चिन्मया कांति सरकार का पार्थिव शरीर बार भवन के समीप आया और उनको सभी अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस पुनीत कार्य में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबास्ट, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रथींद्रनाथ दास, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, के साथ लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार अक्षय कुमार झा, नवीन प्रकाश, चेतन प्रकाश, चंदन कुमार, गोपाल शर्मा, अंजन साहू, हेमंत कुमार, विनोद मिश्रा, के साथ लगभग 200 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे। और लगभग 10:00 बजे स्वर्णरेखा भर्ती घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।