FeaturedJamshedpurJharkhand

अधिका मास के सातवे सोमवार को जल अभिषेक करना बहुत ही सौभाग्य की बात : बब्लू झा

जमशेदपुर। सोमवार को प्रयास एक कदम संस्था के द्वारा 300 लोगो के बीच साड़ी एवम कलश वितरण किया गया। भव्य कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी से लाल भट्टा, हनुमान मंदिर, भुईयाडीह से निकाला गया जिसमें संस्था की अध्यक्षता रेनु शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि बब्लू झा, स्वमसेवी सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, बिपिन,मुनमुन को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया। भारी संख्या में महिलाओं ने भगवा साड़ी और हाथों में कलश लेकर बोल बम के गगन्चुम्भी नारों के साथ एक कतार में मंदीर प्रांगण में भोले बाबा को जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं के बीच शिवमय वातावरण रहा।

बब्लू झा ने सर्वप्रथम नारी शक्ति को नतमस्तक करते हुए कहा की अधिका मास के सातवे सोमवार को जल अभिषेक करना बहुत ही सौभाग्य की बात है एवम रेनु शर्मा और उनके समस्त टीम को सुशोभित कलश यात्रा की शुभकामनाएँ एवम बधाई दी।
वही संस्था द्वारा भोग का भी जबरदस्त वितरण किया गया।

इस कलश यात्रा को सफल बनाने में रेनु शर्मा,प्रशांत यादव,मीना देवी,किशोर सिंह,रितेश घोषाल,गीता सिंह,रीता सिंह, ममता,अंजू, नीतू,अनिल,राजीव शर्मा,अभिषेक शर्मा ,नेहा, रिम्पी, अंजना सिंह, विजयलक्ष्मी कट्टू सेनु,सुजीत ठाकुर,श्रवण शर्मा इत्यादि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker