FeaturedJamshedpur

अतिक्रमण के नाम पर आक्रमण करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई हो :-महावीर मिश्रा

जमशेदपुर। पिछले दिनों रेलवे द्वारा बागबेड़ा में हुए तोडफोड में लोकप्रिय मोर्चा के संस्थापक श्री महावीर मिश्रा द्वारा एक पत्र डी आर एम को पत्र जारी कर कहा गया की ए ई एन और आरपीएफ के द्वारा झूठा अफवाह फैला कर ना तोड़ फोड़ किया गया बल्कि आतंक मचाया गया । इस घटनाक्रम में ए ई एन द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन व आरपीएफ को भी गुमराह किया गया है और जनता को आतंकित किये हुए है साथ ही श्री मिश्रा ने ए इ एन व आर पी एफ कार्यालय रेलवे की जमीन पर व्यवस्थित है यह सार्वजनिक करे फिर बागबेड़ा की जमीन पर दावा करे, साथ ही मिश्रा ने यह भी सवाल किया है कि रेल भूमि निरूपित करने का आधार क्या है इसके हस्तांतरण दस्तावेज भी सार्वजनिक कराई जाये ताकि दुध का दुध और पानी का पानी हो जाये ।इसके साथ ही उन दोषी ऑफिसर जो अफवाह फैला कर तोड़फोड़ जैसी घटना को अंजाम दिया है उसपर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें दण्डित करने और न्यायोचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए ।
सधन्यबाद

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker