FeaturedJamshedpur
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुईयांसिनान के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पटमदा के लायलम का रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बोड़ाम की ओर से पटमदा स्थित अपने घर जा रहा था तभी अचानक भुईयांसिनान के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बता दे की भुईयांसिनान पिछले हफ्ते ही एक खड़े बस में टक्कर के बाद दो लोगों की मौत हो चुकी है.