FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

अजय सिंह राजपूत पांच भाषा में बना रहे है रिबेल ऑफ द नैनी फिल्म

मुंबई । ए एंड ए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हिन्दी, तेलुगु , कन्नड़, मलयालम हॉरर फिल्म (रिबेल ऑफ द नैनी) जिसके प्रोड्यूसर हैं अजय सिंह राजपूत , डायरेक्टर पीवीएस गुरुप्रसाद , कैमरामैन वीरेश नता, आर्ट डायरेक्टर पप्पू , एक्टर टिंकल तलाविया, गौरव सिंह, , सुशांत चौधरी, , प्रोडक्शन मैनेजर javed khan होंगे ,जिसकी शूटिंग गुजरात में की जाएगी और एक फैमिली फिल्म होगी जो कि पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है इस हॉरर फिल्म के राइटर हैं विपिन प्रजापति , यह एक बेरोजगार स्टूडेंट पर आधारित फिल्म है जो कि काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं और एक दिन कैसे वह मौत के जाल में जाकर फंस जाते हैं और वहां से स्टार्ट होती है फिल्म की स्टोरी जो की भरपूर कॉमेडी के साथ-साथ डरावनी फिल्म भी है प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है और इस फिल्म के बाद उनका और उनकी पूरी टीम का करियर बुलंदियों पर होगा। इस फिल्म के को प्रोड्यूसर राहुल शांडिल्य है

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker