कोल्हान विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में प्रति 06 महिने मे Career Counselling और Campus Selection की व्यवस्था किया जाए। Campus Selection के दौरान महाविद्यालय के अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं का चयन होना सुनिश्चित किया जाए ।
कोल्हान विश्वविद्यालय में सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट सेल की स्थापना की जाए।
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मुलभूत सुविधा (पेयजल बिजली, लाईट, शौचालय आदि) की स्थिति काफी दयनीय है, इसमें सुधार करवाने की व्यवस्था किया जाए।
Vocational Department को Upgrade करने की आवश्यकता है। विधार्थियों को पढाई करने में काफी परेशानी होती है।
Computer Lab की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं है और न ही कोई Computer Lab के लिए बड़े कमरे हैं। Computer Lab हेतु बड़े कमरे की व्यवस्था करवाने की जाए ।
Vocational Department के लिए अन्ततः एक लिपिक, एक सफाई कर्मी और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एवं कम्प्युटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए ।
Training/Job/Internship हेतु बड़े कम्पनियों से M.O.U की जाए, ताकि आगामी जीवन में छात्र/छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
College Campus को पूर्ण रूप से Wifi युक्त किया जाए तथा e-Class की व्यवस्था की जाए ।
Vocational Courses [M.B.A. / B.B.A. / B.C.A. / B.Sc. (IT) की पाठ्यक्रमानुसार पुस्तकें महाविद्यालाय पुस्तकालय में उपलब्ध कराने की जाए / पुस्तकालय को भी अपग्रेड किया जाए|
कोल्हान विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में Sanitary Napkin Vending Machine की निःशुल्क व्यवस्था की जाए ।
कोल्हान प्रमण्डल में कुडमाली, बांगला, उडिया, मुण्डारी, हो आदि भाषायी छात्र/छात्राओं की संख्या अधिक है। इस सभी भाषाओं के संरक्षण हेतु श्रीमान् से आग्रह है कि विश्वविद्यालय द्वारा इन सभी विषयों पढाई सुचारू रूप से करवाने की व्यवस्था की जाय, इसपर विशेष ध्यान दिया जाय इस हेतु समाज में जागरूकता फैलाने हेतु छात्र/छात्राओं को
जागरूक किया जाए ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के झारखंड प्रदेश के सह मंत्री बापन घोष ने कहा यदि जल्द इन सभी समस्याओं का निवारण नही किया गया तो हम सभी छात्र मिल कर महाविद्यालय परिसर में आंदोलन के लिये वाध्य होंगे। कॉलेज को लाखों रुपए देकर छात्र पढाई करते है लेकिन उन्हें कोई मूलभूत सुविधा नही मिल पा रहा है। करोड़ो रूपये सिर्फ विश्वविद्यालय के कोष जमा हो रहे है लेकिन कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर की घोर कमी है। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रसाशन को बार बार वोकेशनल के समस्याओं को बताया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है। अब ओर नही आगामी दिन सिर्फ छात्र हितों में भीषण छात्र आंदोलन होगी जिसके जिम्मेदार सिर्फ विश्व विद्यालय प्रसाशन जिम्मेदार होंगे।