FeaturedJamshedpur
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा जमशेदपुर झारखंड के केंद्रीय कार्यालय सोनारी के प्रांगण में आज स्वामी ब्रह्मानंद जी का पुण्यतिथि मनाई गई।
जमशेदपुर;अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा जमशेदपुर झारखंड के केंद्रीय कार्यालय सोनारी के प्रांगण में आज स्वामी ब्रह्मानंद जी का पुण्यतिथि फूल माला एवं पुष्प तथा दीप प्रज्वलित कर पुण्यतिथि नमन किया गया । स्वामी जी को शिक्षा का सागर का उपाधि सरकार के द्वारा दिया गया था स्वामी जी अपने जीवन में गरीबों और असहाय लोगों का मदद जिंदगी भर करते रहे। स्वामी जी हमारे लोधी समाज के प्रथम सांसद रहे।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह लोधी केंद्रीय अध्यक्ष किशनलाल वर्मा महासचिव ज्वाला सिंह लोधी खिलावन लोधी चंदन लोधी, हृदयनंदवर्मा एवं भागीरथी लोधी तथा महिला अध्यक्ष विनीता सिंह लोधी महासचिव संगीता लोधी मंदा लोधी मेघा लोधी उपस्थित थी।