FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल भारतीय गोड़ आदिवासी संघ ने गणतंत्र दिवस में झंडोत्तोलन किया जिसकी अध्यक्षता दिनेश शाह ने की

जमशेदपुर । अखिल भारतीय गोड आदिवासी संघ झारखंड जमशेदपुर ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस दिनेश साह के अध्यक्षता में मनाया । यह कार्यक्रम टेल्को तार कंपनी ललन साह के घर के पास बड़ी धूमधाम से शांतिपूर्ण से आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के मुख्य संरक्षक हरिनारायण प्रसाद ने झंडा फहराया एवं जन गण मन देश भक्ति गायन किया । इस गायन में बच्चों ने भी भाग लिया एवं पुरुष महिलाओं ने भी झंडे को सलामी दी । विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया गम्हरिया से श्रीमती प्रभावती देवी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई । हरिनारायण प्रसाद ने कहा कि 1947 में हमारा देश को आजादी मिली और 1950 को संविधान लागू हुआ तभी से ही यह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है,और सभी स्कूल,कॉलेज, समुदाय भवन, सरकारी कार्यालय में तिरंगा ध्वज फहराया जाता है । गोड समाज की पूर्व मुखिया प्रभावती देवी ने बहुत सारी बातें देश हित में की और साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय गोड आदिवासी संग जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष बहुत संघर्षील व्यक्ति हैं। जिन्हें में तहे दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं गोड समाज को आगे बढ़ाते रहे इसमें गोड महिला समिति भी हमेशा साथ देती रहेगी । इसके लिए सभी को धन्यवाद देती हूं । महिला अध्यक्ष नीतू जी को भी धन्यवाद देती हूं । समाज के मुख्य लोगों ने अपने-अपनी बातें कहीं जिसमें बच्चों ने भी अपनी भूमिका निभाई और राष्ट्रगान गया कार्यक्रम के अंत में चॉकलेट,लड्डू का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित लोग में मदन साह, रामानंद प्रसाद,मुन्ना प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद,सपेंदर साह,मनोज प्रसाद,राम कुमार, लक्ष्मन प्रसाद, नागेश साह, सतेंद्र साह,मदन साह, संजय साह, कामेश्वर प्रसाद, ह्रदिया नंद ,बोबी साह, हीरा देवी, मंजू देवी, अहिल्या देवी,च़ंपा देवी,नीशा देवी बबीता देवी, विद्यावती देवी, और साथ में बच्चे समेत कई सारे लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button