FeaturedJamshedpur

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर चंदन यादव ने 200 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया

जमशेदपुर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के पूर्व दिवस पर उनके तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए चंदन यादव फैंस क्लब और नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य की अग्रणी भूमिका निभाने वाली चिकित्सकीय संस्था ” पूर्णिमा नेत्रालय ” के संयुक्त तत्वाधान में जमशेदपुर के टूईला डूंगरी स्थित कालिंदी क्लब परिसर में नि:शुल्क “स्वास्थ्य जांच शिविर ” के साथ-साथ नि:शुल्क ” नेत्र जांच शिविर ” का आयोजन शहर के जाने-माने समाजसेवी सपना यादव के कुशल नेतृत्व में हुआ। जहां काफी संख्या में जरूरतमंद एवं गरीब लोगों ने शिविर में आकर शिविर का लाभ उठाया । इस शिविर का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने समाजसेवी चंदन यादव ने किया ।मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा मुखी समाज जमशेदपुर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी , टूईला डूंगरी कालिंदी समाज के मुखिया संजय कालिंदी , कालिंदी महिला संगठन की अध्यक्षा बेबी शेखर कालिंदी, महासचिव कल्पना कालिंदी, कोषाध्यक्ष सुभद्रा कालिंदी वरिया कार्यकर्ता सोमा कालिंदी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक की संख्या में स्थानीय महिला पुरुषों ने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई साथ ही आंखों का भी जांच कराया । बतौर प्रवक्ता पूर्णिमा नेत्रालय के प्रतिनिधि ने बताया पूर्णिमा नेत्रालय जिला के साथ-साथ समीपवर्ती कई जिलों में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में मरीजों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रही हैं साथ ही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को नि :शुल्क मोतियाबिंद का सफल चिकित्सा के साथ-साथ आंखों के लेंस का मुफ्त प्रत्यारोपण आधुनिक पद्धति से किया जा रहा है। ।वहीं इस शिविर में दूसरी ओर शहर के जाने-माने समाजसेवी चिकित्सकों का दल जिस में मुख्य रुप से डॉक्टर विजय मोहन सिंह ने अपनी बहुमूल्य सेवाओं को जारी रखते हुए शिविर में आए हुए लोगों का नियमित रूप से विधिवत स्वास्थ्य की जांच की । इस दौरान लोगों के प्रेशर, शुगर ,उनके वजन की जांच की गई एवं जरूरतमंद मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में टूईला डूंगरी कालिंदी क्लब के पुरुष एवं महिला शाखा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्र के मुखिया संजय कालिंदी चंदन यादव फैंस क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिसमें मुख्य रुप से दीपक तिवारी, नागेंद्र यादव , शब्बीर . आदि का विशेष योगदान रहा । चंदन यादव फैंस क्लब के बतौर प्रवक्ता दीपक तिवारी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया दिसंबर माह कीआगामी रविवार को जमशेदपुर के भुईयाडीह कालिंदी बस्ती क्लब प्रांगण में इसी तरह के निशुल्क “स्वास्थ्य जांच ” एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से निशुल्क “नेत्र जांच शिविर ” काआयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन एस के शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन चंदन यादव फैंस क्लब की अध्यक्षा सपना यादव ने दिया।

Related Articles

Back to top button