FeaturedUttar pradesh

अखिलेश के प्रचार में बजा योगी ही आएंगे गाना, सुनते ही लोगों की छूट पड़ी हंसी

नेहा तिवारी
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। चुनाव को लेकर उत्साह इस कदर बढ़ गया है कि विपक्षी दलों के प्रचार वाहन के साथ ही समर्थक कई जगह पर तो योगी-मोदी के पक्ष में नारा लगा रहे हैं। उनकी जय-जयकार कर रहे हैं। इसी बीच ऐसा ताजा मामला औरैया जिले से आया है जहां समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन में योगी की जीत का गाना बज रहा था। मामला चर्चा में बना हुआ है और इसका वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है।
सपा के प्रचार वाहन में योगी की जीत का गाना बजते हुए वीडियो वायरल होने पर लोग हैरान हैं। प्रचार वाहन बिधूना सीट से प्रत्याशी बनने के दावेदार सपा नेता डॉ. नवन किशोर का था। जानकारी होते ही डॉ. नवल किशोर ने मामले की तहरीर एरवाकटरा थाने में दी। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन पहाड़पुर गांव गया था। वहां वाहन चालक शौच के लिए चला गया जबकि डीजे कर्मी को गांव के कुछ लोगों ने बंधक बनाकर डीजे अपने मोबाइल से कनेक्ट करा लिया और उसमें योगी की जीत का गाना बजा दिया। इस बीच गांव के लोगों ने उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। जानकारी होने पर मामले की तहरीर एरवाकटरा थाने में दी गई है। एसओ एरवाकटरा राम सहाय का कहना है कि वह मेले में हैं। तहरीर की जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker