Uncategorized

अक्षय तृतीया पर श्री शिव शक्ति परिवार का श्री नारायण भोज

जमशेदपुर। धार्मिक, सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार के सौजन्य से हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वर्मामाइंस स्थित हिंद आश्रम में करीब 128 परिवार के ग्रामवासियों के बीच एक नारायण पार्टी का आयोजन किया गया हैं जिसमें भोजन प्रसाद,फल व मिष्टान की सुव्यवस्था की गई। संस्था के महिलाओं ने प्रमुखता से भागीदारी निभाई। मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कोशिश एक मुस्कान के संस्थापक श्री शिव शंकर सिंह की उपस्थिति भी सराहनीय रही… उन्होंने इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संस्था के सेवा कार्य को आगे बढ़ाने व भविष्य में सेवा से जुड़े रहने का वायदा भी किया। संस्था के तरफ से आज के सेवा में प्रमुख रूप से आलोक बिहारी, मीना सिन्हा, रवि प्रकाश, दिलीप, मंजू सिंह, राजेश शर्मा, उमेश मण्डल, रीता शर्मा, कैलाशी बबलू शर्मा, राजनी सिंह,अनिल चौधरी, विजय कु झा,प्रीति शर्मा,आरिश शर्मा,जय कृष्ण रॉय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button